हनीट्रेप में फंसाकर युवक का अपहरण, युवती सहित 7 गिरफ्तार

0

ठाणे, 3 नवंबर – चार लाख रुपए की फिरौती के लिए वागले इस्टेट क्षेत्र के युवक को हनीट्रेप में फंसा कर उनकी कथित प्रेमिका दवारा अपने साथियों की मदद से युवक का अपहरण करने की घटना का खुलासा वागले इस्टेट पुलिस ने किया है। युवक को फिरौती नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। सोमवार को पुलिस उपायुक्त विनय राठौड़ ने बताया कि युवती सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को 5 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश से यह युवक भाई के पास वागले इस्टेट क्षेत्र में रहने आया था। यह युवक जब गांव में था तभी नरगिस मो. जावेद उर्फ़ नन्हे शेख (20 ) के प्रेम में पड़ गया था। जब वह वागले इस्टेट में रहने लगा तो नरगिस उसे अपने पिता से मिलाने वसई लेकर आ गई और यहां वह अपने रिश्तेदार सबीना के घर पहुंची। उसने उसके अपहरण की साजिश रची. इसके अनुसार 31 अक्टूबर को लड़की उसके काम करने की जगह पर पहुंची। उसने युवक से संपर्क कर वसई के बजरंग ढाबा परिसर में बुलाया। यहां पहुंचने के बाद वहां नरगिस, उसके पिता मोहम्मद जावेद शेख और उसके पांच दोस्त कार में दिखे। इन सभी ने मिलकर युवक का अपहरण करके उसे वसई लेकर गए। यहां पर परवेज शेख (29 ) के घर में बंद कर जमकर पिटाई की।

उसके भाई को फ़ोन कर अपहरणकर्ताओं ने चार लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या करने की धमकी दी। भाई ने इस मामले की शिकायत वागले इस्टेट पुलिस से की। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता ढोले, विजय मुतडक ने दो जांच टीम तैयार कर आरोपियों के पीछे लगाया।

जाल बिछकर युवक को बचाया
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकि आधार पर अपहरणकर्ताओं के बारे में पता लगाने का प्रयास किया। इसके अनुसार जल बिछाकर 1 नवंबर को युवक को बचाया गया। पुलिस ने उसकी कथित प्रेमिका नरगिस, उसके पिता मो. जावेद शेख और उसके दोस्त मोहम्मद शेख, सबीना शेख, अमित परिधनकर अरुण पणिकर और लोकेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

You might also like
Leave a comment