पार्थ पवार की  हार निश्चिंत है, अजीत पवार को सन्यास ले लेना चाहिए : श्रीरंग बारणे 

0

मावल : पोलीसनामा ऑनलाईन – मावल में महायुति के उम्मदीवार श्रीरंग बारणे और महागठबंधन उम्मीदवार पार्थ पवार के बीच कांटे की लड़ाई है । श्रीरंग बारणे ने आज अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने पार्थ पवार पर टिपण्णी की ।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए बेहद आसान है. प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार खुद अपना  मतदान नहीं कर सकते हैं । ऐसे में पार्थ पवार की हार निश्चिंत होने की वजह से अजीत पवार को राजनीति से संन्यास ले लेने की आपली बारणे ने की । अपनी जीत का भी उन्होंने दावा किया।

पार्थ पवार ने दिया जबाव 

बारणे दवारा किये गए हमले का जबाव देते हुए पार्थ पवार ने कहा कि मतदान हमारे पक्ष में ही होगा।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं । इसमें महाराष्ट्र की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश राजस्थान की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश-उड़ीसा की 6-6 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखण्ड की 3 सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल हैं ।

You might also like
Leave a comment