रावेत में होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमला

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – ऐन लोकसभा चुनाव की घमासान के बीच पिंपरी चिंचवड में एक होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमला किए जाने की वारदात से सनसनी फैल गई है। विजय ढुमे नामक इस कारोबारी पर रावेत के राजवाड़ा होटल की पार्किंग में बीती रात साढ़े 10 बजे तब हमला किया गया जब वे अपने घर लौटने के लिए निकले थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
देहुरोड पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विजय ढुमे का रावेत में राजवाड़ा होटल है। कल रात साढ़े दस बजे वे होटल से घर जाने के लिए निकले। पार्किंग में वे अपनी कार में बैठ रहे थे तब दोपहिया पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने उनसे शराब की मांग की। चूंकि कल ड्राई डे था इसलिए उन्होंने मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोपहिया सवार लोगों ने उन्हें कार में से बाहर खींचा और डंडे व घातक हथियार से उनपर घातक हथियार से हमला कर दिया।
सिर पर वार किए जाने से विजय घायल होकर नीचे गिर गए। होटल के कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल चिंचवड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है। इस वारदात के बारे में होटल चालक दिनाकर शेट्टी ने देहूरोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भले ही ड्राई डे के दिन शराब मांगने को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही हो मगर हमले की सही वजह जानने के लिए पुलिस हर पहलू से इस मामले की छानबीन में जुटी है। बहरहाल मतदान से पहले हुई इस वारदात से इलाके में खलबली मच गई है।
You might also like
Leave a comment