पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस अधिकारी भी निकला कोरोना ग्रस्त

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – अभी हाल ही में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में तैनात देहूरोड निवासी एक पुलिस कर्मचारी के कोरोना ग्रस्त रहने के बाद आयुक्तालय में तैनात एक पुलिस अधिकारी भी कोरोना ग्रस्त पाया गया है। सोमवार की सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब इस अधिकारी के संपर्क में आनेवाले अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों और लोगों की जांच की जा रही है। बहरहाल आज पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

अब तक पिंपरी चिंचवड़ की पुलिस कोरोना महामारी से अछूती रही है। 50 से ज्यादा उम्र के अधिकारी व कर्मचारियों की जांच करने पर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने का दावा भी किया जाता रहा। हालांकि अब एक के बाद एक दो पुलिसवालों के कोरोना ग्रस्त मिलने से महकमे में चिंता व्याप्त हो गई है। अभी हाल ही में देहूरोड निवासी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के एक पुलिस कर्मचारी के कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई थी। उसके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, उन सभी का इलाज जारी है। इसके बाद आज आयुक्तालय के एक पुलिस अधिकारी के ही कोरोना ग्रस्त रहने की रिपोर्ट मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस जानकारी की पुष्टि की है। इससे पहले पुणे पुलिस बल में तैनात और पिंपरी चिंचवड़ में रहनेवाले दो पुलिस वाले भी कोरोना ग्रस्त पाए गए हैं।

You might also like
Leave a comment