Pune Swargate Police | फर्जी कागजात के जरिए फोर व्हीलर गाड़ियों की बिक्री! स्वारगेट पुलिस ने गिरोह को पकड़ा; 36 लाख का वाहन जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Swargate Police | फर्जी कागजात (Fake Documents) के आधार पर फोर व्हीलर गाड़ी अपनी बताकर ठगी (Cheating Fraud Case) करने वाले तीन लोगों को स्वारगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अलग अलग जगहों से कब्जे में लेकर उनसे 36 लाख रुपए कीमत के 6 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए गए है. आरोपियों द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर 15 से 17 लोगों से ठगी करने का खुलासा हुआ है.

इस मामले में पुलिस ने आयुष अभय कुलथे Ayush Abhay Kulthe (उम्र-25, नि. गोल्ड फिंगर तमारा सोसायटी, रहाटणी, पिंपरी), सुजीत भाईदास बडगुजर Sujit Bhaidas Badgujar (उम्र-26, नि. त्रिमया सोसायटी, झील चौक के पास, नर्हे, पुणे), प्रथमेश संतोष शेटे Prathamesh Santosh Shete (उम्र-22, नि. स्वप्न नगरी हाउसिंग सोसायटी, गुरुद्वारा चौक के पास, आकुर्डी, पिंपरी) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गणेश बबन जगदाले (उम्र-28, नि. खासगांव, ता. परांडा, जि. धाराशिव) ने 25 फरवरी को स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. स्वारगेट बस स्टैंड के पास आयुष कुलथे ने अपना नाम नवनाथ खजिने बताया व उस नाम से गाड़ी के फर्जी कागजात व फर्जी आधार कार्ड, आर.सी.कार्ड आदि कागाजात शिकायतकर्ता को देकर कार दिया. यह कार किराए पर देकर गाड़ी खुद की बताकर शिकायतकर्ता गणेश जगदाले का विश्वास हासिल किया. इसके बाद आयुष कुलथे, अतिष नागतिलक, प्रथमेश शेटे, श्रीकांत बल्लोरे, सुजीत बडगुजर, प्रवीण सोनवले व आकाश सोनवले व उसके अन्य साथियों ने शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपए लेकर व फर्जी कागजात के जरिए कार बेचकर ठगी की.

दर्ज मामले के आरोपियों की जांच टीम ने पुलिस कांस्टेबल अनिस शेख, शिवा गायकवाड, संदीप घुले ने तलाश कर तीन आरोपियों को अलग अलग जगह से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पकड़े गए व वांटेड आरोपियों द्वारा 15 से 17 फोर व्हीलर वाहनों का फर्जी कागजात बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का खुलासा हुआ है.

आरोपियों के पास से फर्जी कागजात व 36 लाख रुपए कीमत का 6 फोर व्हीलर वाहन जब्त किया गया है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल (IPS Pravinkumar Patil), पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल (IPS Smartana Patil), सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी वग्यानी (ACP Nandini Vagyani) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपगारे (Sr PI Dilip Fulpagare), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) गीता बागवडे (PI Geeta Bagwade) के आदेश पर जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत संदे (API Prashant Sande), पुलिस उपनिरीक्षक अशोक येवले (PSI Ashok Yewale), पुलिस कांस्टेबल अनिस शेख, शिवा गायकवाड, संदीप घुले, सुजय पवार, सोमनाथ कांबले, दीपक खेंदाड, फिरोज शेख,रमेश चव्हाण, प्रवीण गोडसे, अनिता धायतडक की टीम ने की.

पुणेकर अब फसेंगे नहीं बल्कि जीतेंगे; कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर की भावना, उम्मीदवारी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जश्न मनाया (Videos)

Vasant More On Pune Lok Sabha Election | पुणे में नहीं होने दूंगा एक तरफा चुनाव; वसंत मोरे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव (Video)

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment