अब शादी में 50 अतिथि ही शामिल हो पाएंगे दिल्ली में, LG ने लगाई मुहर

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले लोंगों की संख्या को फिर से कम कर दिया है। अब शादी में 200 के बजाय 50 अतिथि ही शामिल हो पाएंगे। दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने भी मंजूरी दे दी है। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव एलजी के पास भेजा था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी सूचना दी थी कि शादी-विवाहों में 200 की जगह 50 लोगों के शामिल होने का एक प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिए मंगलवार सुबह एलजी अनिल बैजल को भेजा गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जरीवाल बताया था कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बाजारों में छोटे स्तर पर लॉकडाउन करने का एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को को भेजा गया है। अगर सरकार को लगता है कि वो बाजार लोकल कोरोना हॉट स्पॉट बन सकता है, तो एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बाजार को बंद कर सकते हैं।

हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों को मनीष सिसोदिया ने खारिज किया और उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है। इससे लड़ने का एकमात्र उपाय मेडिकल मैनेजमेंट है। अभी दिल्ली में 26000 लोग होम आइसोलेशन में हैं। हमारे पास 16000 बेड हैं जिनमें से 50% बेड खाली हैं।

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि दिवाली के दौरान हमने शहर के सभी बाजारों में भारी भीड़ देखी थी और उनमें से कुछ में बड़ी संख्या में लोग न तो मास्क पहने हुए पाए गए और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। इसके कारण कोरोना वायरस तेजी से फैला। मंगलवार रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में राजधानी में 6396 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 99 लोगों ने जान गंवाई है। नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस की कुल संख्या 42 हजार तक पहुंच गई है। इसलिए यूपी के नोएडा में भी सतर्कता बरती जा रही है। नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से लगी सीमा पर रैंडम सैंपलिंग का फैसला लिया है। यानी दिल्ली से आने वाले चुनिंदा लोगों की जांच की जाएगी।

You might also like
Leave a comment