Washim News | 7 बेटियों ने दिया कंधा और किया अंतिम संस्कार, बेटियों का क्रांतिकारी कदम

Washim News | 7 girls shouldered their mother and performed last rites, revolutionary step of girls

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Washim News | मां या पिता की चिता को बेटे द्वारा मुखाग्नि देने की प्रथा है. लेकिन मां के निधन के बाद 7 बेटियों ने अंतिम संस्कार कर क्रांतिकारी कदम उठाया है. अर्थी को कंधा देने से लेकर चिता को मुखाग्नि देने तक सभी विधि उन्होंने पूरा किया. वाशिम जिले के मंगरुलपीर शहर के रावपलाई परिवार की बेटियों ने शुक्रवार 2 सितंबर को समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया. (Washim News)

 

मंगरुलपीर शहर के कुंभकार समाज की सुमनबाई गेंदुलाल रावपलाई की वृद्धावस्था में गुरुवार को निधन हो गया. वह अपने पीछे एक बेटा और सात बेटियां छोड़कर गई है. मां के निधन के बाद सातों बेटियां अंतिम संस्कार के लिए आगे आई और अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए पहल की. इन सातों लड़कियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया. लड़कियों के इस काम से समाज में लड़के लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं है इसका आदर्श प्रस्तुत हुआ है. इन सातों लड़कियों ने मां के शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया. (Washim News)

 

 

Web Title :- Washim News | 7 girls shouldered their mother and performed last rites, revolutionary step of girls

 

इसे भी पढ़ें

 

Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | पुरंदर एयरपोर्ट पुरानी जगह पर होगा – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

 ACB Trap | पुलिस स्टेशन परिसर में 2 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एसीबी के जाल में फंसा

 

Pune Pimpri Crime | शराब के नशे में इमारत की खिड़की से उतरना हुआ जानलेवा, चौथी मंजिल से गिरकर मौत