बात मौसम की…अगले पांच दिन ‘इन’ स्थानों के लिए हो सकते हैं खतरनाक, रंगों के इशारे से मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

0

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम – भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 8.30 बजे को आधार मानते हुए अगले पांच दिन यानि कि 24-28 अगस्त के लिए बेहद खतरनाक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन पांच दिनों के लिए देश के नक्शे पर अलग-अलग राज्यों की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी है।
समझें, रंगों के इशारे : मौसम विभाग चार रंगों में चेतावनी जारी करता है, जिसमें ग्रीन (हरा), येलो (पीला), ऑरेन्ज (नारंगी) और रेड (लाल) शामिल होते हैं। इसमें हरे रंग का मतलब होता है कि उस राज्य में किसी तरह की चेतावनी देने की जरुरत नहीं है, सब सामान्य है। पीले रंग का अर्थ होता है कि नजर बनाए रखें। ऑरेन्ज और रेड अलर्ट खतरनाक माना जाता है। जब मौसम विभाग किसी राज्य या क्षेत्र के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी करता है, तो उसका मतलब वहां तूफान या आंधी आ सकती है, तैयार रहें और जब विभाग की तरफ से रेड यानि कि लाल चेतावनी जारी की जाती है तो सरकार को अब एक्शन लेना है।

24 अगस्त
गुजरात – रेड अलर्ट
ओडिशा, राजस्थान – ऑरेन्ज अलर्ट
25 अगस्त
ओडिशा – रेड अलर्ट
गुजरात, पश्चिम बंगाल – ऑरेन्ज अलर्ट
26 अगस्त
ओडिशा – रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल – ऑरेन्ज अलर्ट
27 अगस्त
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड – ऑरेन्ज अलर्ट
28 अगस्त
मध्यप्रदेश (कुछ इलाके), उत्तर प्रदेश (कुछ इलाके) – ऑरेन्ज अलर्ट

You might also like
Leave a comment