Coronavirus : अमेरिका में 24 घंटे में 2400 से ज्यादा की मौत, मौत का आकड़ा 75 हजार के पार

0

वॉशिंगटन : समाचार एजेंसी – कोरोना की वजह से अमेरिका में मरने वालों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यहां पिछले 24 घंटे में 2448 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मौत का आकड़ा 75,543 तक पहुंच गया है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 12 लाख 50 हजार से अधिक हो गई है।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 40 लाख होने को है, इसमें सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ही हुआ है। इस महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा अमेरिका का है। अमेरिका के बाद स्पेन, इटली और यूनाइटेड किंगडम ऐसे देश हैं, जहां पर दो लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। रूस में भी मामले में लगातार तेजी देखी जा रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में ये आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। इटली में 29 हजार और स्पेन में मौत का आंकड़ा 26 हजार के करीब है, दुनिया में अबतक 2 लाख 70 हजार के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

You might also like
Leave a comment