कोरोना की वजह से हिंदुस्तान के ‘इस’ शहर में 30 अप्रैल तक नहीं होगी कोई भी शादी

COVID19 Guidelines | The wedding ceremony was so crowded that the bride and groom had to pay a fine of Rs. 9 lakh 50 thousand.

इंदौर : ऑनलाइन – टीम : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक, 30 अप्रैल तक यहां किसी भी शादी को मंजूरी नहीं दी जाएगी। डीएम मनीष सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने का जोखिम ज्यादा होने के कारण 30 अप्रैल तक यहां सभी शादियां कैंसिल रहेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शादियों की तारीख आगे बढ़ा दें।

उन्होंने कहा – इससे हमें अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटाने में मदद मिलेगी, जो अब पूरी तरह भर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में रेमेडेसिविर की कालाबाजारी की जानकारी मिली है। डीएम मनीष सिंह ने कहा – कल दो लोगों को पकड़ा गया है और एनएसए के तहत उनपर केस दर्ज किया गया है। चाहे अस्पताल हो या दुकानदार, अगर कोई कालाबाजारी में संलिप्त पाया गया तो उसपर एनएसए लगाया जाएगा। राज्य में ऑक्सीजन और बेड की कमी है।