थूकने और मास्क नहीं पहनने पर भरना होगा 500 रुपए का जुर्माना
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस से घिरा हुआ है। कोरोना से संक्रमित होते लोगों की तादाद बढ़ते जा रही है। ये महामारी दिन-ब-दिन भयंकर रूप लेता जा रहा है। सारकर ने इससे बचने के कई उपाए बताये।इस वायरस से बचने के लिए सेनिटिज़ेशन, मास्क और अच्छी इम्युनिटी जरुरी है।
सफाई और ससुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए हरयाणा हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि जो भी लोग बिना मास्क के दिखे या किसी को इधर-उधर थूकते हुए पाया गया तो उन्हें 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा।
Those without masks will be fined Rs 500 and those spitting in public will also be fined Rs 500: Haryana Health Minister, Anil Vij #COVID19 pic.twitter.com/XpA5ctiwyr
— ANI (@ANI) May 27, 2020