Pune Crime News | 3 करोड़ की ठगी! साइबर पुलिस ने क्रिप्टोबिज कंपनी के मालिक राहुल राठौड़ सहित (हिंजवडी) ओमकार सोनवने (कोंढवा) को गिरफ्तार किया

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | फायदा मिलने का झांसा देकर क्रिप्टोबिज एक्सचेंज पर स्टेकिंग प्रोग्राम में निवेश करने पर भारी रिर्टन मिलने का झांसा देकर 2 करोड़ 93 लाख 66 हजार 842 रुपए की ठगी करने वाले क्रिप्टोब्रिज कंपनी के मालिक को पुणे साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल विजयभाई राठौड़ (उम्र 35, नि. ब्ल्यूरिच सोसायटी, हिंजवडी) है. उसके मुख्य साथी ओमकार दीपक सोनवणे (उम्र 25, नि. एलिना लिविंग, कोंढवा) को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रवि शंकर पाटिल ने पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. (Pune Crime News)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल राठौड़ अपने क्रिप्टोब्रिज एक्सचेंज पर स्टेकिंग प्रोग्राम में निवेश करने पर भारी रिर्टन मिलेगा. इस तरह का झांसा पाटिल को दिया. इसके अनुसार पाटिल ने निवेश किया. शुरुआत में उन्हें नफा मिल रहा था. लेकिन कुछ समय के बाद राठौड़ ने नफा नहीं दिया. उन्होंने बार बार आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं होने पर उन्होंने पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. इसी तरह से 43 अन्य लोगों से 2 करोड़ 93 लाख रुपए की ठगी करने की जानकारी सामने आई है.

 

तकनीकी जांच की मदद से पुलिस ने दोनों के ठिकाने का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो बाइक, एक फोर व्हीलर, लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया है.

 

यह कार्रवाई आर्थिक व साइबर क्राइम ब्रांच के पोलीस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे, साइबर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मिनल सुपे पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर सावंत, पुलिस उपनिरीक्षक तुषार भोसले, सचिन जाधव, संदीप कदम, पुलिस कांस्टेबल संतोष जाधव, नवनाथ कोंडे, प्रवीण राजपूत, बापू लोणकर की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | 3 crore fraud! Pune Cyber ​​police arrested Cryptobiz company owner Rahul Rathod (Hinjawadi) along with Omkar Sonwane (Kondhwa)

 

 

इसे भी पढ़ें

You might also like
Leave a comment