पुणे क्राइम न्यूज : वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन – अमरजीत गोयल पर ब्लेड से हमला कर हत्या, एक गिरफ्तार

Pune Crime News | Pune Crime News : Warje Malwadi Police Station – Amarjit Goyal stabbed to death, one arrested

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुराने मोबाइल का डेढ़ हजार रुपए नहीं देने के गुस्से में एक ने गले पर ब्लैड से हमला किया अैर सिर पर मारकर हत्या करने का खुलासा हुआ है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में वारजे पुलिस ने राम श्रीकांत वाघमारे (उम्र २०, नि. वारजे पुल के पास, फुटपाथ, वारजे) को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम अमरजीत जगन्नाथ गोयल (उम्र 50, नि. वारजे पुल के पास, मुल नि. उत्तर प्रदेश) है.

 

इस मामले में पुलिस नाइक राहुल कदम ने वारजे मालवाडी पुलिस से शिकायत की है. यह घटना वारजे पुल के पास पृथक बराटे गार्डन के पास शनिवार रात 11 बजे हुई.

 

यह मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारजे पुल के पास बराटे गार्डन के करीब फुटपाथ पर एक व्यक्ति जख्मी अवस्था में होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस उसे हॉस्पिटल लेकर आई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर पता चला कि गले में ब्लेड से हमला और सिर पर हमला करने से हुए जख्मी के कारण मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो नीलेश खोजे व गणेश टालकुटे से जानकारी मिली. अमरजीत गोयल व राम वाघमारे दोनों फुटपाथ पर रहते थे.
गोयल ने वाघमारे को पुरानी मोबाइल दी थी.
लेकिन उसका डेढ़ हजार रुपए नहीं दिए थे. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ.
इस दौरान वाघमारे ने उसके साथ मारपीट कर ब्लेड से हमला किया. इसमें गोयल की मौत हो गई.

 

घटनास्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार, वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन के
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एस. हाके, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दत्ताराम बागवे,
सहायक पुलिस निरीक्षक बाबर, उपनिरीक्षक मनोज बागल, पुलिस उपनिरीक्षक काले,
पुलिस उपनिरीक्षक पार्वे सहित आदि मौके पर पहुंचे. सहायक पुलिस निरीक्षक बाबर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Warje Malwadi Police Station – Amarjit Goyal stabbed to death, one arrested

 

 

इसे भी पढ़ें

 

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

सहेली ने सहेली को लगाया 69 लाख का चूना ! चाचा पुलिस वाले होने की बात कहकर धमकाया, पुलिस कर्मचारी सहित 6 लोगों पर ठगी का केस दर्ज