Pune Crime | पुणे रेलवे स्टेशन पर भगदड़ ? यात्री की मौत ; दिवाली पर गांव जाने वाले का भीड़ में दम घुटा, ट्रेनें नहीं बढ़ाने का परिणाम

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Crime | पुणे से दानापुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान मची भगदड़ में एक यात्री की दम घुटने से मौत हो गई. पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर शनिवार की रात 9 बजे यह दुर्घटना हुई. (Pune Crime)

 

मृतक का नाम साजन बलदेव मांझी (30, कांति नवादा, गया, बिहार) है. वह बिहार का रहने वाला था. साजन व उसका भतीजा 15 दिन पहले पुणे में मजदूरी का काम करने आए थे. रेलवे पुलिस ने दावा किया है कि इस युवक की मौत दम्मे से हुई है.

 

शनिवार से ट्रेन से जाने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई थी. इस ट्रेन के शुरू से लेकर आखिरी तक में दो दो जनरल डिब्बे जोड़े गए है. आरक्षण नहीं मिलने की वजह से सैकड़ों यात्री जनरल बॉगी से जाने के लिए जमा हुए थे. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर आ रही थी तभी आखिरी बोगी में चढ़ने के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई. बागी पूरी तरह से भरा हुआ था.

 

इस वजह से मांझी का बॉगी में चढ़ना मुश्किल हो गया. वह अंदर जाने का प्रयास कर रहा था तो अंदर के यात्रियों ने बाहर धकेलने का प्रयास शुरू किया. इससे अफरा तफरी मच गई. इसमें मांझी नीचे गिर गया. भतीजे ने उसे भीड़ से बाहर निकाला. तब तक वह बेहोश हो चुका था. यह पता चलते ही पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के डॉक्टर के पास लेकर गए. जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. (Pune Crime)

साजन मांझी को दम्मे की परेशानी थी. भीड़ में उसने जोर से खांसा और वह घबराने लगा.
परिवार के लोग उसे खुली हवा में बाहर लेकर आए.
लेकिन उसकी मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने भगदड़ मचने का दावा किया है.

 

दिवाली के मौके पर गांव जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी है.
पुणे से सबसे अधिक यात्री बिहार जाने वालों की होती है.
लेकिन इस बार रेलवे ने हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने की बजाए केवल प्रमुख ट्रेनों में एसी बॉगी बढ़ा दी है.
पुणे दानापुर ट्रेन वर्ष के 12 महीने फुल रहती है. इसमें हमेशा तीन से चार यात्री वेटिंग में रहते है.
दिवाली में यह वेटिंग हजारों तक चली गई है. इसके बावजूद मध्य रेलवे ने पुणे से ज्यादा ट्रेनों नहीं छोड़ी.
इसलिए जो ट्रेनों चल रही है उसमें जबर्दस्त भीड़ हो रही है.

 

Web Title :- Pune Crime | Passenger dies in stampede at Pune railway station; The crowd going to Bihar on Diwali choked to death, the result of not increasing the number of trains

 

इसे भी पढ़ें

 

-Maharashtra Police Recruitment | बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! राज्य में 18 हजार पदों के लिए जल्द पुलिस भर्ती, देवेंद्र फडणवीस की बड़ी घोषणा (वीडियो)

Sujit Patwardhan Passed Away | परिसर संस्था के सुजीत पटवर्धन का निधन

Pune Crime | ठगी के मामले में कपिल धिंग्रा और उनकी पत्नी की जमानत मंजूर

You might also like
Leave a comment