Vijay Shivtare On Baramati Lok Sabha | विजय शिवतारे शिंदे सेना छोड़ने की तैयारी में, बारामतीत से लड़ेंगे, कहा…

Vijay Shivtare-Eknath Shinde

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Vijay Shivtare On Baramati Lok Sabha | महायुति (Mahayuti) की ओर से अजीत पवार गुट (Ajit Pawar NCP) की सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) बनाम शरद पवार गुट (Sharad Pawar NCP) की सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के बीच बारामती लोकसभा सीट पर सामना होने की संभावना है. लेकिन यहां महायुति के शिवसेना शिंदे गुट (Eknath Shinde Group) के नेता विजय शिवतारे ने अजीत पवार का सिरदर्द बढ़ा रखा है. शिवतारे बारामती में पवार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर अड़े हुए है. इस बीच इसे लेकर अजीत पवार द्वारा नाराजी व्यक्त किए जाने के बाद शिंदे गुट की तरफ से शिवतारे पर पार्टी द्वारा कार्रवाई होने की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब शिवतारे ने कहा है कि शिंदें को परेशानी होगी तो पार्टी से बाहर हो जाऊंगा. यह कहकर चुनाव लड़ने का स्पष्ट संकेत दिया है. विजय शिवतारे ने कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच घनिष्ठ रिश्ता है. दो-चार महीने से इसमें परेशानी पैदा हुई है. लेकिन मुझे चुनाव लड़ना है. महायुति की सीट हमारे लिए नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें दिक्कत होगी तो मैं बाहर हो जाऊंगा.

विजय शिवतारे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ २५ वर्षों से अटैचमेंट है. यह सदैव रहेगा. मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी. ऐसे में आगे क्या होगा यह देखना होगा. काल्पनिक सवालों का जवाब देना उचित नहीं है.

शिवतारे ने कहा, मैं महाविकास अघाड़ी के खिलाफ लड़ेंगे. निर्दलीय विजय शिवतारे और महाविकास अघाड़ी की सुप्रिया सुले इसी तरह लड़ेंगी. मुझे एक हजार प्रतिशत विश्वास है कि मुझे सबसे पहले वोट मिलेंगे. आज जो हुआ है वही स्थिति है. इसलिए लोगों ने मुझसे खड़े होने का आग्रह किया है.’

शिवतारे ने कहा, एक तरफ सुप्रिया सुले और दूसरी तरफ सुनेत्रा पवार. लोगों की भावना यह है कि हम दोनों में से किसी को भी वोट नहीं देना चाहते. तो तीसरा विकल्प क्या है? शिवतारे ने कहा कि जब महाराष्ट्र में लोगों को लोकतंत्र में बेहतर विकल्प मिलेंगे तो चमत्कार हो जाएगा.

Pune Crime Branch | पुणे : सगे साले को मारने के लिए मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी, क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार